बस चालकों को नियमित रूप से करवानी चाहिए आंखों की जांच : एसडीओ
पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित बस स्टैंड के यात्री विश्रामागार में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तत्वावधान...
चाईबासा, संवाददाता
पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित बस स्टैंड के यात्री विश्रामागार में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तत्वावधान में बस चालकों का नेत्र जांच कराया गया। शिविर में जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे की उपस्थिति में बस चालकों का नेत्र जांच की गई। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बस चालकों को नियमित रूप से अपने नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। बस चालकों को नेत्र जांच कराना काफी आवश्यक है, क्योंकि बस यात्रियों के जान की जिम्मेवारी बस चालक पर ही होती है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन चालकों को नियमित रूप से अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जगन्नाथ हेंब्रम, नेत्र चिकित्सक डॉ. सीएस टोपनो, डॉ. मनोज सिंह मुंडा, सदर थाना प्रभारी निरंजन कुमार तिवारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता, नितेश राठौर, पिआईयू टीम के आनंद आर्य, शिवकुमार, कुबेर महतो सहित कई संख्या में बस चालक उपस्थित थे।
