बड़ाजामदा में चाकू के हमले से युवक की मौत
नोवामुंडी के टंकीसाईं बस्ती में रविवार को दो दोस्तों के बीच विवाद के चलते चाकूबाजी हुई, जिसमें अजय बारीक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टीएमएच में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी...

नोवामुंडी, संवाददाता। बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के टंकीसाईं बस्ती में रविवार देर शाम को दो दोस्तों के बीच हुई चाकूबाजी में अजय बारीक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। आसपास मौजूद लोगों ने उसे जख्मी हालत में इलाज के लिये नोवामुंडी टीएमएच में ले कर गए, जहां चिकित्सकों ने अजय को को मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे दोस्तों से पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के पहले दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा शुरू हुआ था। बाद में आसपास मौजूद दोस्तों ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया। कुछ देर के बाद टंकीसाईं के रहने वाले सुरेश वर्मा उर्फ छोटू ने अपने घर से चाकू लाकर आया और बिना कुछ कहे उसपर वार शुरू कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।