ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा भाजपा समाज की समरसता खत्म करना चाहती है : सन्नी सिंकू

भाजपा समाज की समरसता खत्म करना चाहती है : सन्नी सिंकू

जाति, धर्म,संस्कृति से भेदभाव करने वाला पार्टी और नेता से सभी अपने को बचाकर रखें। भाजपा समाज की समरसता खत्म करना चाहती...

भाजपा समाज की समरसता खत्म करना चाहती है : सन्नी सिंकू
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 26 Mar 2019 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जाति, धर्म,संस्कृति से भेदभाव करने वाला पार्टी और नेता से सभी अपने को बचाकर रखें। भाजपा समाज की समरसता खत्म करना चाहती है। यह बातें झींकपानी प्रखंड के कुलड़िया गांव में आयोजित बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की भाजपा के उम्मीदवार लक्ष्मण गिलुवा का कहना है कि महागठबंधन को जिताने का मतलब पाकिस्तान को जिताने के बराबर है। दरअसल भाजपा की पैतृक संगठन आरएसएस का विचारधारा ही देश की समाजवाद व पंथनिरपेक्षता का कुठाराघात करना है। आरएसएस का जन्म ही सामाजिक विघटन पर आधारित है। वे चाहते हैं धार्मिक उन्माद पैदा कर और छदम राष्ट्रवाद का नारा देकर हिंदुस्तान की विविधता में एकता वाली खूबसूरत संस्कृति को विषाक्त कर देना चाहती है। बैठक का अध्यक्षता झींकपानी प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन बिरुली ने की। जबकि बैठक को जिला कांग्रेस के कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकू,सदर चाईबासा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष समीर देवगम,सूरज मुंडा, तुराम बिरुली जूनियर और अन्य ग्रामीण जनता ने भी संबोधित किया। बैठक में सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें