Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाBJP to Launch Massive Ghanta Bajao Sarkar Jagao Campaign Against Hemant Soren s Government in Jharkhand

घंटा बजाओ, सरकार जगाओ पोस्टर जारी

भारतीय जनता पार्टी ने झारखण्ड सरकार के खिलाफ 'घन्टा बजाओ, सरकार जगाओ' आंदोलन की घोषणा की है। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने बेरोजगार युवाओं से अपील की। हेमन्त सोरेन सरकार ने 2019 में नौकरी और भत्ते का वादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 10 Aug 2024 05:20 PM
share Share

गुवा संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी पूरे कोल्हान समेत झारखण्ड में झारखण्ड सरकार के खिलाफ घन्टा बजाओ, सरकार जगाओ नाम से बडा़ आंदोलन छेड़ने संबंधित पोस्टर जारी किया है। यह पोस्टर पूर्व सांसद गीता कोडा़ द्वारा जारी कर झारखण्ड राज्य के तमाम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा गया है कि वर्तमान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की हेमन्त सोरेन ने 2019 झारखण्ड विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो आने वाले दो वर्षों के अंदर 5 लाख युवकों को नौकरी दी जाएगी। अगर नौकरी नहीं दे पाई तो बेरोजगार स्नातक छात्रों को 5000 रूपये और स्नातकोत्तर छात्रों को 7000 रुपये भत्ता दिया जायेगा। इस झूठा वायदे के झांसे में आकर पढ़े लिखे छात्र-छात्राओं ने खुलकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस को वोट देकर झारखण्ड में हेमन्त सरकार को बनाया। इसी उम्मीद में बेरोजगार युवको ने राज्य के विभित्र एम्पलोयमेन्ट एक्सचेंज में 6.5 लाख पढ़े-लिखे छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें केवल पश्चिम सिंहभूम जिला में ही 16000 शिक्षित बेरोजगार ने रजिस्ट्रेशन कराये है। इस आशा और विश्वास के साथ कि अबुआ दिशुम अबुआ राज्य में नौकरी मिल जाएगा, नहीं तो कम से कम घोषित बेरोजगारी भत्ता तो मिलेगा, जो जीने का सहारा होगा। लेकिन हेमन्त सरकार का पांच वर्ष पूरा होने को है परन्तु आज भी नवजवान छात्र छात्राओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। इससे छात्र हताश और निराश है। छात्र हेमन्त सोरेन से पुछ रहे है कि हेमन्त सरकार अपना वादा याद करो की नारे गली-गली, चौक चौराहे में खेत खलियानों में गुंज रहा है पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन की हेमन्त सरकार को बेरोजगारों की चीख-गूंज सुनाई नहीं दे रही है। आज छात्र-छात्राएं सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर है और हेमन्त सरकार आंदोलनकारी छात्रों के आंदोलन को लाठी डण्डा से दबाना चाहती है। अब समय आ गया है सभी बेरोजगार छात्रों को एक जुट होकर इस वादा खिलाफी के लिए झामुमो एवं कांग्रेस की हेमन्त सरकार को हटाने का जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी पढ़े लिखे छात्र छात्राओं को नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए संघर्ष करने तथा वादा खिलाफी पर हेमन्त सरकार के खिलाफ जन आंदोलन चला कर हेमन्त सरकार को हटाने हेतु 17 अगस्त को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अनुमण्डल अधिकारी के माध्यम से हेमन्त सरकार को आपना वादा खिलाफी से संबंधित मांग पत्र दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें