एक ही रात दो जगहों से बाइक की चोरी
नोवामुंडी थाने क्षेत्र में बुधवार देर रात दो अलग-अलग ठिकानों से दो बाइक की चोरी हो गई है। बाइक चोरी का मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस सीसीटीवी...

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी थाने क्षेत्र में बुधवार देर रात दो अलग-अलग ठिकानों से दो बाइक की चोरी हो गई है। बाइक चोरी का मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पहली घटना बाजार मोहल्ले स्थिति प्रेम स्टूडियो के पास की है। गणेश करूवा प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। घटना की रात वह नियमित दिनों की तरह अपनी एनफील्ड बुलेट (JH06Q-9739) को मकान के बरामदे में लॉक कर चले गये थे। सुबह देखा तो बाइक गायब थी। दूसरी घटना पचायसाई स्थित पूर्व मुखिया राज बारजो कंप्लेक्स की है। कुमिरता गांव के रहने वाले राहुल गोप पेशे से ड्राइवर हैं। सोमवार की रात में ड्यूटी पर जाते वक्त कंप्लेक्स के बरामदे में बाइक(OD09P-5945) खड़ी कर चले गये। बुधवार रात दो बजे मंकी टोपी पहने दो युवकों ने बाइक के हैंडल लॉक को तोड़कर ले भागे। रात को दोनों घटना उस समय घटी जब बिजली गुल थी। दोनों युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। नोवामुंडी थाने के थाना प्रभारी अंकिता सिंह व इंस्पेक्टर विनोद कुमार सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाइक चोर गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।