ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा बड़े कांडों का करायें स्पीडी ट्रायल

बड़े कांडों का करायें स्पीडी ट्रायल

एसपी अनीश गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्भेदन हो चुके बड़े संवेदनशील कांडों का स्पीडी ट्रॉयल करायें। एसपी अनीश गुप्ता मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में जिले के...

बड़े कांडों का करायें स्पीडी ट्रायल
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 22 Nov 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी अनीश गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्भेदन हो चुके बड़े संवेदनशील कांडों का स्पीडी ट्रॉयल करायें। एसपी अनीश गुप्ता मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। कहा, उग्रवादियों के शहीदी सप्ताह शुरू होने की संभावना को देखते हुए पोड़ाहाट क्षेत्र में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल का गश्त व सर्च अभियान चलाया जायेगा। इसकी रूपरेखा तैयार की गयी है। किरीबुरू की छात्रा के आत्महत्या मामले में कहा कि जांच की जा रही है। इसकी जांच किरीबुरू के इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही है, जबकि इसकी मोनिटरिंग एसडीपीओ कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद अरोपी की गिरफ्तारी होगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए घर की कुर्की जब्ती भी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें