Bear Encounter Shocks Workers Near Tata Steel s Vijay-II Mine विजय टू खदान के समीप जंगल में मजदूर से जंगली भालू से हुआ सामना, बाल बाल बचा मजदूर, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBear Encounter Shocks Workers Near Tata Steel s Vijay-II Mine

विजय टू खदान के समीप जंगल में मजदूर से जंगली भालू से हुआ सामना, बाल बाल बचा मजदूर

गुवा के सारंडा जंगल में टाटा स्टील की विजय-टू खदान के पास 30 दिसम्बर को एक बड़ा भालू मजदूरों के सामने आ गया। भालू ने मजदूरों पर हमला नहीं किया और जंगल में चला गया। मंगरा नामक एक मजदूर ने बताया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on
विजय टू खदान के समीप जंगल में मजदूर से जंगली भालू से हुआ सामना, बाल बाल बचा मजदूर

गुवा । सारंडा जंगल स्थित टाटा स्टील की विजय-टू खदान के समीप जंगल में 30 दिसम्बर को सुबह एक बड़ा भालू से अचानक आमना-सामना होने से उक्त खदान के मजदूरों के होश उड़े। हालांकि उक्त भालू ने मजदूरों पर हमला नहीं कर रास्ता बदल घने जंगलों में चला गया। इस संबंध में झाड़बेड़ा गांव निवासी मंगरा ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांती आज सुबह अपने गांव से पैदल जंगल रास्ते विजय-टू खदान में काम करने जा रहा था। तभी खदान से पहले घने जंगल में अचानक एक बड़ा भालू से उसका आमना- सामना हो गया। वह काफी डर गया था, लेकिन भालू ने उसपर हमला नहीं कर दूसरी तरफ चला गया। जिससे उसकी जान बच गई। उसने बताया की जहाँ भालू मिला था वह क्षेत्र हाथियों का कौरिडोर भी है। कुछ माह पूर्व इसी स्थान पर जंगली हाथियों ने डेरा डाल रखा था। जिसे भगाने हेतु वन विभाग की टीम ने बंगाल से विशेषज्ञों को हाथी भगाने हेतु बुलाया था। उक्त टीम का हाथियों से काफी करीब से आमना-सामना इसी स्थान पर हुआ था। उस समय वन विभाग की टीम भी साथ में थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।