ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा नोवामुंडी मुख्य सड़क से दो हाईवा से बैटरी चोरी

नोवामुंडी मुख्य सड़क से दो हाईवा से बैटरी चोरी

नोवामुंडी थाने क्षेत्र में इन दिनों सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल,पेट्रोल और बैटरी चोरी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हैं। स्थानीय पुलिस रात्रि गश्ती के बाद भी खड़ी वाहनों से कलपुर्जे से लेकर डीजल,...

नोवामुंडी मुख्य सड़क से दो हाईवा से बैटरी चोरी
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 01 Oct 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी थाने क्षेत्र में इन दिनों सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल,पेट्रोल और बैटरी चोरी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हैं। स्थानीय पुलिस रात्रि गश्ती के बाद भी खड़ी वाहनों से कलपुर्जे से लेकर डीजल, पेट्रोल और बैटरी चोरी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। संग्रामसाई मुख्य सड़क किनारे खड़ी दो हाईवा से बुधवार रात को चोरों ने चार बैटरी चोरी कर ली है। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई है। वाहन मालिक राजेश्वर यादव ने बताया कि नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर खदान बंद रहने के कारण गाड़ी खड़ी है। काम के अभाव में गाड़ी की किस्त भरने में भी असमर्थ हैं। ऊपर से चोरों ने दो हाईवा से चार बैटरी चोरी कर ली है। इसके दो सप्ताह पहले डीबीसी समीप मुख्य सड़क किनारे खड़ी हाईवा से दो बैटरी चोरी हो चुकी है। नोवामुंडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान ने पत्र लिख कर बैटरी चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र चोरों को सलाखों के पीछे लाने की मांग की है। मंजीत प्रधान ने बताया कि नोवामुंडी प्रखंड में पिछले एक साल से थाना प्रभारी का पद रिक्त है। इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद थाना प्रभारी का कार्य भार संभाल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें