Ashish Chaudhary Elected New President of Marwari Youth Forum in Chaibasa आशीष मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAshish Chaudhary Elected New President of Marwari Youth Forum in Chaibasa

आशीष मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित

आशीष चौधरी ने मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नितेश को 14 मतों से पर

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 17 March 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
आशीष मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित

चाईबासा, संवाददाता। आशीष चौधरी ने मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नितेश को 15 मतों से पराजित किया। आशीष अग्रवाल को कुल 29 मत प्राप्त हुए, जबकि नितेश अग्रवाल को मात्र 14 मात्र प्राप्त हुए। आशीष चौधरी ने हर राउंड में अपनी बढ़त बनाए रखा, जो अंत तक बना रहा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा का वार्षिक चुनाव रविवार को रुंगटा मैरिज हाउस में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया पूर्व निर्धारित समयानुसार हुई, जिसमें उम्मीदवारों का संबोधन दोपहर 3:25 बजे, मतदान 3:30 बजे से 4:30 बजे तक तथा परिणाम की घोषणा शाम 5:00 बजे की गई। मतगणना पांच चरणों में संपन्न हुई, जिसमें कुल 43 सदस्यों ने भाग लिया। सभी चरणों में मतगणना का निष्पक्ष संचालन किया गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन युवा मुकेश अग्रवाल (चुनाव पदाधिकारी) एवं युवा ओम प्रकाश केडिया (सह चुनाव पदाधिकारी) द्वारा निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया गया।

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, सचिव युवा गोविंद मेहता, बसंत खंडेलवाल, हर्ष सुल्तानिया, विष्णु अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राहुल सर्राफ, निशांत चौबे, ईशान चौबे, जितेश खंडेलवाल, प्रियम चिरानिया, प्रियांशु केडिया समेत कई लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष आशीष चौधरी को बधाई दी और मंच की प्रगति के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।