Annual Meeting of Kiriburu Livelihood Women s Group Celebrates Empowerment किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा संपन्न, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAnnual Meeting of Kiriburu Livelihood Women s Group Celebrates Empowerment

किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा संपन्न

गुवा के नोवामुण्डी प्रखंड में किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी सुरेन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 2 Sep 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा संपन्न

गुवा । नोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किरीबुरु क्लब परिसर में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, आईएफएस अधिकारी अनुराधा मिश्रा, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक संजय कुमार सिंह, मुखिया पार्वती कीड़ों, मुखिया लिपि मुंडा, मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया टोपनो और पंचायत सचिव श्याम प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। संकुल के लेखापाल ने वर्षभर के आय-व्यय और प्राप्त भुगतानों का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया।

सभा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और बेस्ट बीएचओ को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि लक्ष्मी सुरेन ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण की दिशा में संगठन की भूमिका की सराहना की और भविष्य में हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन रीना दास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रेस बोदरा ने प्रस्तुत किया। इस वार्षिक आम सभा को सफल बनाने में आशा, कनक मिश्रा, जिवन्ती, लक्ष्मी देवी,कुलदीप, सुनिता, कुन्नी, कुमुद हेंब्रम, मंजुला, सुषमा, सरस्वती, इंद्रजीत, सुजाता समेत संकुल के सभी कैडरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान उप मुखिया, सुमन मुंडू, शानी हिस्सा, दीपक कुमार आदि समूह की महिलाएं शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।