ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा पीएम किसान योजना के सभी लाभुकों को मिलेगा ऋण : एलडीएम

पीएम किसान योजना के सभी लाभुकों को मिलेगा ऋण : एलडीएम

पश्चिमी सिहभूम जिला पीएम किसान योजना के सभी 78790 लाभुकों को केसीसी ऋण मुहैया कराया जाएगा। यह जानकारी अग्राणी जिला प्रंबधक तथा नबार्ड के जिला प्रबंधक ने एलडीएम कार्यालय के कक्ष में बैठक के दौरान...

पीएम किसान योजना के सभी लाभुकों को मिलेगा ऋण : एलडीएम
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 10 Feb 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिहभूम जिला पीएम किसान योजना के सभी 78790 लाभुकों को केसीसी ऋण मुहैया कराया जाएगा। यह जानकारी अग्राणी जिला प्रंबधक तथा नबार्ड के जिला प्रबंधक ने एलडीएम कार्यालय के कक्ष में बैठक के दौरान दी। एलडीएम मुर्मू ने कहा कि जिला में दिसंबर 2019 तक 83946 कृषको को बैंक के माध्यम केसीसी लोन मुहैया कराया जा चूका है पर संभव है कि पीएम किसान योजना के लाभुक हो जिन्हें ऋण नहीं मिल पाया है, इसके लिए उन्हें आसान केसीसी आवेदन भरना होगा। इसमें जमीन रिर्काड तथा फसल के विवरण और घोषणा देना होगा कि उन्होंने किसी बैंक से केसीसी ऋण नहीं लिया है। यह आवेदन पत्र सभी बैंकों में उपलब्ध है। नबार्ड के जिला विकास प्रबंधक साकेत कुमार ने बताया कि बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे किसानों को चिह्नित करें, जो पीएम किसान योजना के लाभुक हैं तथा जिन्हें कसीसी का ऋण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वैसे पीएम किसान योजना के लाभुक जो केसीसी ऋण में बढ़ोतरी तथा मत्स्य पालन पशुपालन के लिए आवयश्क कार्यकारी पूंजी के लिए ऋण लेना चाहते हैं वे उस शाखा से सम्पर्क करें, जिसमें उनका पीएम किसान खाता है। उन्होंने कहा कि सभी बैंको को निर्देश है कि ऐसे लाभुकों को 14 दिनों के भीतर ऋण का भुगतान कर देना हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें