
एकजुट होकर आजसू को करें मजबूत : बिरुआ
संक्षेप: आजसू केंद्रीय सचिव नंदलाल बिरुवा ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए आपसी मतभेदों को भुलाना जरूरी है। नोवामुंडी में पार्टी समर्थकों के साथ बैठक में उन्होंने पार्टी कमेटी का विस्तार करने और सभी...
नोवामुंडी,संवाददाता। आजसू केंद्रीय सचिव नंदलाल बिरुवा ने कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर संगठन मजबूती पर ध्यान देंगे तो बेहतर होगा। पार्टी कार्यकर्ता को पार्टी से हटाना और उसके जगह पर दूसरे कार्यकर्ता को पद की जिम्मेदारी देना केंद्रीय कमेटी पर निर्भर है। आजसू केंद्रीय सचिव नंदलाल बिरुवा गुरुवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के दिशा निर्देश पर नोवामुंडी कावेरी में पार्टी समर्थकों के साथ बैठक कर जानकारी दे रहे थे। बैठक में आजसू केंद्रीय सचिव डॉ. आनंद कुमार,मनोहरपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोयपाई,वरिष्ठ नेता अमित महतो,जिले के प्रधान महासचिव चन्द्रमोहन सिंकु भी पहुंचे हुये थे। नंदलाल बिरुवा ने आजसू पार्टी के मुख्य इकाई नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष सन्नी लोहार को निर्देश देते बताया कि आगामी 25 सितंबर तक नोवामुंडी प्रखंड कमेटी का विस्तार कर इसकी रिपोर्ट जिले कार्यालय में भेजने की सुनिश्चित करेंगे।
उन्हें नोवामुंडी प्रखंड के सभी 18 पंचायतों की गठन करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने श्रमिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीर करूवा को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी 18 पंचायतों में मजदूर हित को लेकर कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले महीने टाटा स्टील के लीज क्षेत्र में आजसू पार्टी के मुख्य इकाई को सूचना दिए बिना श्रमिक संघ अध्यक्ष वीर करूवा,उपाध्यक्ष बापी करूवा व आजसू केंद्रीय सचिव समीर शेख ने ध्यान सिंह गेट में आंदोलन किया था। इसी को लेकर आजसू पार्टी के मुख्य इकाई नेताओं ने इसका विरोध किया था।इसी को लेकर नेताओं के बीच आपसी मतभेद शुरू हुआ था।बैठक में आजसू केंद्रीय सचिव मंगल सुरेन,केंद्रीय सदस्य विजय बोदरा,जिला सचिव राकेश राउत,एससी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अरुण करूवा,महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अनुपमा गुछाइत,सारंडा मंडल प्रखंड प्रभारी तापस दास के अलावा समीर शेख,वीर करूवा,बापी करूवा मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




