ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा नशे में गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

नशे में गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उपायुक्त ने नशाकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया...

नशे में गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 27 Dec 2018 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उपायुक्त ने नशाकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी। बैठक में यह बात सामने आयी कि रास्ता किनारे गाड़ी खड़ी कर गैरज संचालक मरम्मत का काम करते हैं। इससे भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस बाबत उपायुक्त ने रास्ते में चार चक्का वाहन खड़ी कर मरम्मति करने वाले गैरेज संचालकों पर भी कार्रवाई करने को निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने एनएच स्थित शहीद पार्क के समीप एवं बड़ी बाजार मार्ग में व्याप्त गड्ढों को भरने, ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने, झींकपानी, हाटगम्हरिया एवं कराइकेला में बैरिकेडिंग लगाए जाने, भरभरिया मार्ग स्थित पुलिया में साइन बोर्ड लगाने, टेबो घाटी मार्ग में बाकी बचे स्थानों में झाड़ियों की कटिंग करने, मार्ग में लगे पुराने रैंबल स्टीकर की मरम्मती करने, रात्रि में आपात स्थिति में दवा दुकान खुलवाने का निर्देश दिया। सड़क में गड्ढों का मामला उठा : सड़क सुरक्षा समिति सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने एनएच में विभिन्न जगहों पर बने गड्ढों का मामला उठाया। इस पर एनएच कार्यपालक अभियंता रामविलास साहु ने जल्द ही मरम्मति कराए जाने की बात कही। बैठक में पीआईयू टीम ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में हिट एंड रन केस के 18 मामले विभिन्न कारणों से लंबित है। इस पर उपायुक्त ने एसडीओ द्वारा इसकी जांच कर निष्पादन किए जाने की बात कही। नववर्ष पर प्रशासन सजग : नववर्ष के मद्देनजर भी प्रशासन ने अहम निर्णय लिया। सभी पिकनिक स्पॉट एवं गैदरिंग वाले स्थानों में पुलिस की कड़ी नजर रखेगी। साथ ही रात्रि में ड्रंक एन्ड ड्राइव वालों की कड़ाई से जांच की जाएगी। बैठक में डीडीसी आदित्य रंजन, एडीसी सह डीटीओ जयकिशोर प्रसाद, डीएफओ सारंडा रजनीश कुमार, सदर एसडीओ परितोष ठाकुर, जगन्नाथपुर एसडीओ स्मृता कुमारी, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव, सीएस डॉ.मंजू दुबे समेत समिति सदस्य राजाराम गुप्ता, परिवहन विभाग कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें