कैंपर के उपर गिरा पेड़, गाड़ी के अंदर बैठे चालक घायल
गुवा। किरीबुरु स्थित प्रोस्पेक्टिंग-मेन मार्केट के बीच मुख्य सड़क पर एक विशाल पेड़ कैम्फर वाहन- सीजी12बीसी-8861 पर...
गुवा। किरीबुरु स्थित प्रोस्पेक्टिंग-मेन मार्केट के बीच मुख्य सड़क पर एक विशाल पेड़ कैम्फर वाहन- सीजी12बीसी-8861 पर गिरा। इस दुर्घटना में वाहन के चालक बाल-बाल बच गया, जबकि वाहन एवं विद्युत लाईन को काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई है। यह घटना 2 अगस्त की सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे घटी। दुर्घटना में दिवाकर गुप्ता के सर, पैर व सीने में हल्की चोटें आयी है।दिवाकर गुप्ता ने बताया की वह एम्स नामक कम्पनी का कर्मचारी है। वह सेल की मेघाहातुबुरु खदान से जरुरी कार्य कर इसी रास्ते कैम्फर वाहन से गुजर रहा था, तभी अचानक पेड़ वाहन पर गिरा जिससे वाहन अचानक रुक गया। इस झटके की वजह से स्टेयरिंग से उसका सीना टकराया एवं पेड़ की मोटी डाली सर के उपरी वाहन के हिस्से को दबाया जिससे सर में हल्की चोट आयी। किश्मत से वह बाल बाल बच गया। उक्त पेड़ सड़क किनारे बिजली खंभा व तार को भी अपनी चपेट में लिया। तार की खिचाव से दो खंभा को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ हीं मेन मार्केट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन घटनास्थल पर पहुंच तथा वन विभाग व बिजली विभाग से सम्पर्क कर सड़क को क्लियर कराने में लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।