75 विद्यार्थियों ने दी जेपीएससी व जेएसएससी टेस्ट परीक्षा
प्रकाश पुंज स्पेशल क्लासेस द्वारा संचालित जेपीएससी और जेएसएससी टेस्ट सीरीज रविवार से बिरुवा नर्सिंग होम के ऊपरी मंजिल में शुरू की...
चाईबासा, संवाददाता
प्रकाश पुंज स्पेशल क्लासेस द्वारा संचालित जेपीएससी और जेएसएससी टेस्ट सीरीज रविवार से बिरुवा नर्सिंग होम के ऊपरी मंजिल में शुरू की गई। प्रकाश पुंज के संस्थापक प्रकाश लागुरी ने बताया कि आगामी महीने में होने वाली जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा के मद्देनजर उसकी तैयारी को लेकर टेस्ट सीरीज की शुरूआत की गई है। टेस्ट सीरीज का उत्तर पुस्तिका रांची में जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि टेस्ट सीरीज हर रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें टॉप करने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन पर हौसला अफजाई के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। पहली टेस्ट सीरीज में जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, कुमारडुंगी, हाटगम्हरिया, राजनगर, झींकपानी के 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रकाश लागुरी ने जानकारी दी कि जेएसएससी के सिलेबस के अनुसार हो भाषा का भी टेस्ट सीरीज आरंभ किया जाएगा।
