65-Year-Old Man Dies After Being Hit by Motorcycle in Chaibasa बाइक से धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News65-Year-Old Man Dies After Being Hit by Motorcycle in Chaibasa

बाइक से धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत

चाईबासा के तांतनगर ओपी के खड़िया सिंदरी टोला कुदाबासा गांव में 65 वर्षीय कोलाय सामड की बाइक से धक्का लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है जब वे बैल लेकर सड़क पर थे। तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 7 Oct 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
बाइक से धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत

चाईबासा। बाइक से धक्का लगने से तांतनगर ओपी के खड़िया सिंदरी टोला कुदाबासा गांव निवासी 65 वर्षीय कोलाय सामड की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम में मृतक बैलों को लेकर सड़क पर कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार तेज रफ्तार में आकर धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये ।उसे घटना स्थल से उठाकर अस्पताल ले जाया रहा था। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।तांतनगर पुलिस को घटना की सूचना मिली तो मंगलवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि बाइक से धक्का लगने से कोलाय सामड की मौत हुई है।

बाइक सवार घक्का मारने के बाद भागने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।