ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा विद्यालयों को मिला टैब, गुरुजी बनाएंगे ऑनलाइन उपस्थिति

विद्यालयों को मिला टैब, गुरुजी बनाएंगे ऑनलाइन उपस्थिति

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी झींकपानी की उपस्थिति में दस चयनित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रखंड संसाधन केन्द्र झींकपानी में बायो मैट्रिक टैबलेट का वितरण किया...

विद्यालयों को मिला टैब, गुरुजी बनाएंगे ऑनलाइन उपस्थिति
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 11 Sep 2018 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी झींकपानी की उपस्थिति में दस चयनित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रखंड संसाधन केन्द्र झींकपानी में बायो मैट्रिक टैबलेट का वितरण किया गया। इसमें अब सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएंगे। टैबलेट वितरण होने से सभी को ससमय विद्यालय में पहुंचना अनिवार्य हो गया है। इन विद्यालयों को मिला टैबलेट : प्रा.वि.गुड़ा, प्रा.वि.ईचापुर, प्रा.वि.चाड़ाबासा, प्रा.वि.सोनापोसी,प्रा.वि.रघुनाथ पर, प्रा.वि.केलेन्डे, प्रा.वि.चोया हिन्दी, प्रा.वि,हतनाबेड़ा,उ.म.वि.चांदीपी,प्रा.वि.तिरिलपी। कार्यक्रम में दामु सुन्डी, सुमन्त दास,दिलीप कुमार चौधरी, भगरथी गोप, क्रियाम बिरुली, जयराम मछुवा, सुसारी पुरती, चन्दभूषण बुड़ी उली,सरोज गोप, गणेश चन्द्र बुड़ी उली,मथुरा पुरती, बंदना आचार्य, सुप्रिया सिंकु, घनश्याम सिंकु, दमयन्ती सिंकु, सुनीता उमंग, मंगल सिंह मुन्डा, रेणु देवगम, गंगा राम अल्डा, ललित नारायण सावैयाँ, दीपिका मिंज, बालेश्वर दिवेदी(बीईईओ)पंकज कुमार, विवेकानंद महन्ती उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें