ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा त्योहार मानसिक शांति प्रदान करता है: बीडीओ

त्योहार मानसिक शांति प्रदान करता है: बीडीओ

स्थानीय थाना में रामनवमी एवं बसंती पूजा का त्योहार धूमधाम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। सीओ गोपी उरांव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीडीओ...

त्योहार मानसिक शांति प्रदान करता है: बीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSun, 18 Mar 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय थाना में रामनवमी एवं बसंती पूजा का त्योहार धूमधाम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। सीओ गोपी उरांव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने कहा यहां विधि-व्यवस्था काफी बढि़या है। परन्तु ऐसे त्योहार के समय में सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से गलत पोस्ट डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जाता है। लोगो को सचेत रहकर सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए। थाना प्रभारी बृजालाल राम ने कहा रामनवमी के अवसर पर लाइसेंसी अखाड़ा समिति अपने रूट के आधार पर जुलूस निकालेंगे। जुलूस के दौरान उत्तेजक एवं अश्लील टीका-टिप्पणी का नारा नहीं लगाना है। उन्होंने जोखिम भरे खेल पर पाबंदी तथा सीमित साउंड में ध्वनिविस्तारक यंत्र का उपयोग करने की बात कही है।बैठक में उपस्थित लोगों ने सार्वजानिक एंबुलेंस सेवा बहाल कराने, शौचालय निर्माण कराने की मांग रखी। बैठक में टाटा स्टील सिक्यूरिटी हेड वी वेंकटेश, प्राचार्य डॉ. मनोजीत विश्वास, साधु सिंह, जगतार सिंह, अनवर खान, अखाड़ा समिति अध्यक्ष बिपिन पूर्ति, वार्ड मेंबर बेबी मैत्रा, बबलू झा, इजहार राही, अशोक पान, अर्जुन दास, विजय प्रसाद, ननकू गुप्ता, अजय तिरिया समेत स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान सभी लोगों ने आपसी भाईचारा से रामनवमी मनाने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें