ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा मैंगनीज अयस्क के अवैध कारोबार में 3 गिरफ्तार, ट्रक जब्त

मैंगनीज अयस्क के अवैध कारोबार में 3 गिरफ्तार, ट्रक जब्त

जोड़ा थानांतर्गत तथा बिलाइपादा पुलिस चौकी अधिनस्थ झरण स्थित बीएमपीएल की बंद पड़ी खदान में शनिवार की रात एक 14 चक्का ट्रक में कुछ लोग अवैध रूप से मैंगनीज अयस्क की लोडिंग कर रहे...

जोड़ा थानांतर्गत तथा बिलाइपादा पुलिस चौकी अधिनस्थ झरण स्थित बीएमपीएल की बंद पड़ी खदान में शनिवार की रात एक 14 चक्का ट्रक में कुछ लोग अवैध रूप से मैंगनीज अयस्क की लोडिंग कर रहे...
1/ 2जोड़ा थानांतर्गत तथा बिलाइपादा पुलिस चौकी अधिनस्थ झरण स्थित बीएमपीएल की बंद पड़ी खदान में शनिवार की रात एक 14 चक्का ट्रक में कुछ लोग अवैध रूप से मैंगनीज अयस्क की लोडिंग कर रहे...
जोड़ा थानांतर्गत तथा बिलाइपादा पुलिस चौकी अधिनस्थ झरण स्थित बीएमपीएल की बंद पड़ी खदान में शनिवार की रात एक 14 चक्का ट्रक में कुछ लोग अवैध रूप से मैंगनीज अयस्क की लोडिंग कर रहे...
2/ 2जोड़ा थानांतर्गत तथा बिलाइपादा पुलिस चौकी अधिनस्थ झरण स्थित बीएमपीएल की बंद पड़ी खदान में शनिवार की रात एक 14 चक्का ट्रक में कुछ लोग अवैध रूप से मैंगनीज अयस्क की लोडिंग कर रहे...
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 11 Aug 2020 04:25 AM
ऐप पर पढ़ें

जोड़ा थानांतर्गत तथा बिलाइपादा पुलिस चौकी अधिनस्थ झरण स्थित बीएमपीएल की बंद पड़ी खदान में शनिवार की रात एक 14 चक्का ट्रक में कुछ लोग अवैध रूप से मैंगनीज अयस्क की लोडिंग कर रहे थे। तभी इस घटना की सूचना पाकर बिलाइपादा पुलिस चौकी के अधिकारी छापेमारी कर एमडी आरीब उर्फ छोटू (26) तथा दीपक किसपोटा (29) नामक दो अवैध कारोबारी तथा एमडी आरीब (21) नामक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक जब्त करने तक उक्त ट्रक में 1 से 2 मेट्रिक टन मैंगनीज अयस्क लोड किया जा चुका था। पुलिस के अनुसार उक्त तीनों आरोपी बड़बिल क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं, पुलिस उक्त तीनों आरोपी को सोमवार को कोर्ट चालान कर मामले की अधिक जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें