21-Year-Old Found Dead Near Noamundi Police Investigate Circumstances ओडिशा के युवक की लाश नोवामुंडी में किया गया बरामद, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News21-Year-Old Found Dead Near Noamundi Police Investigate Circumstances

ओडिशा के युवक की लाश नोवामुंडी में किया गया बरामद

नोवामुंडी में तीन दिन पहले लापता हुए 21 साल के युवक सुनील नायक का शव जोजो कैम्प के पास मिला। सुनील अपने मां से पैसे लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। उसके माता-पिता ने उसकी खोज नहीं की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 12 March 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
ओडिशा के युवक की लाश नोवामुंडी में किया गया बरामद

नोवामुंडी। तीन दिन पहले घर से लापता हुए 21 साल के युवक का शव नोवामुंडी के जोजो कैम्प वाटर पंप के निकट से बरामद हुआ है। शव मंगलवार देर शाम को नोवामुंडी पुलिस ने बरामद किया है।इसके बाद आसपास के थाना क्षेत्र में इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई। मृतक की पहचान बारावीरा नायक के पुत्र सुनील नायक के रूप में हुई है जो मूल रूप से बनाइकेला जोड़ा (ओड़िसा) का रहने वाला था।बता दें कि बीते रविवार सुबह नौ बजे के समय सुनील नायक अपने मां से सौ रुपये लेकर घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं आया।इस बीच उसके माता पिता दो दिनों तक उसका इंतजार करते रहे, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला।मंगलवार देर शाम को रिश्तेदारों ने परिवार वालों को उसकी लाश नोवामुंडी में बरामद होने की बात कही गई।इधर नोवामुंडी पुलिस ने लाश को बरामद करते हुए टीएमएच नोवामुंडी के मोर्चरी में रखवा दिया था।जिसके बुधवार को परिवार के लोगों द्वारा शिनाख्त किया जाने पर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया।सुनील नायक के पिता बारावीरा नायक ने बताया कि उसका पुत्र नशे का आदि था और अक्सर दो तीन दिनों के लिए घर से गायब रहता था।इसीलिए उसकी खोजबीन नहीं की गई ना ही थाना में शिकायत दर्ज किया गया।बताया जा रहा है कि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से किसी घटना को अंजाम देकर लाश को बॉर्डर में झारखंड के नोवामुंडी थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया होगा।अब मामले में पुलिस जांच में जुट गई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।