ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा सदर अस्पताल के शिविर में 21 बच्चों की हुई जांच

सदर अस्पताल के शिविर में 21 बच्चों की हुई जांच

क्योर इंडिया एनजीओ और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में बुधवार को जिले के आरबीएसके टीम द्वारा होंट कटे, जले और पैर से चलने-फिरने से कमजोर...

सदर अस्पताल के शिविर में 21 बच्चों की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 02 Dec 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

क्योर इंडिया एनजीओ और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में बुधवार को जिले के आरबीएसके टीम द्वारा होंट कटे, जले और पैर से चलने-फिरने से कमजोर बालक-बालिकाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 21 बच्चों की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. बुका उरांव ने किया। सिविल सर्जन ने कहा कि अब तक जिले के दर्जनों बच्चों को उपचार कर ठीक किया जा चुका है। शिविर में डॉ. सूरज मुर्मू, डॉ. फरहत फातमा द्वारा रोगियों की जांच की गई। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ.एसएस सामड,आरबीएसके, क्योर इंडिया के को-ऑर्डिनेटर मनीषा देवगम, डीईआईसी मैनेजर बंकिम चंद्र प्रधान, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें