बाइक से गिरने से इलाज के दौरान युवक की मौत
चाईबासा के मंझारी के लोहाहातु गांव निवासी 20 वर्षीय सुपाइ सामड की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। 15 अगस्त की रात में बाइक से गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद उन्हें...
चाईबासा। मंझारी के लोहाहातु गांव निवासी 20 वर्षीय सुपाइ सामड की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई ।15 अगस्त की रात में बाइक से गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को रात में चाईबासा से मंझारी की ओर सुपाइ सामड बाइक से जा रहा था ।रास्ते में बरकुंडिया और तेरगो फुल के बीच बाइक से गिर जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे सिर और चेहरा में गंभी चोट लगी थी।घटना स्थल से उठाकर देर रात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की रात में मौत हो गई ।शनिवार को सुबह सदर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई। परिजनों ने बताया कि 15अगसत को रात में सुपाइ सामड बाइक से चाइबासा से मंझारी जा रहा था। रास्ते में बाइक समेत गिर जाने से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।