ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा दो पंचायतों के 14 गांवों के लोगों का होगा आर्थिक विकास

दो पंचायतों के 14 गांवों के लोगों का होगा आर्थिक विकास

ग्रामीण क्षेत्र में शहरों की सुविधा को आधार बना कर शुरू की गई केन्द्र सरकार की योजना रूर्बन मिशन योजना के तहत 14 गांवों का आर्थिक विकास होगा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड के दुधविला तथा...

दो पंचायतों के 14 गांवों के लोगों का होगा आर्थिक विकास
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 30 Jul 2018 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण क्षेत्र में शहरों की सुविधा को आधार बना कर शुरू की गई केन्द्र सरकार की योजना रूर्बन मिशन योजना के तहत 14 गांवों का आर्थिक विकास होगा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड के दुधविला तथा कोटगढ़ पंचायतों के 14 गांव के ग्रामीणों को आर्थिक विकास की गतिविधि से जोड़ कर उसे गति दी जायेगी। ये पंचायत तो रहेंगे, ग्रामीण क्षेत्र में पर सुविधा शहरी क्षेत्र से कम नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्र में शहरो की सुविधा को आधार बना कर शुरू किये गये इन दोनों पंचायतों के आर्थिक विकास के लिए एक करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपये के आर्थिक विकास का पैकेज तैयार किया गया है। इस पैकेज के आधार पर पंचायतों में आर्थिक विकास के प्रक्रिया को शुरू कर उससे ग्रामीणों को जोड़ा जायेगा। रूर्बन मिशन में केन्द्र सरकार के द्वारा आशिंक संशोधन कर इसमें आजीविका तथा आयवृद्धि की योजनाओ को जोडा़ गया है। अब इटीग्रेटेड कल्स्टर एक्सन प्लान के तहत रर्सरी रेजिंग, सर्पोट क्रिप्ट क्ल्टीवेशन, फ्लोरी कल्चर के तहत गेन्दाफूल का उत्पादन जैकफ्रूट तथा पपीता प्रोसेसिंग प्लांट मशरूम की खेती, मशरूम प्रोसेसिंग प्लांट तथा कृषकों की मदद के लिए किसान क्लब का गठन किया जायेगा। इस सारे प्लान से दोनो पंचायतो के कृषकों को जोड़ा जायेगा। कृषक अब तक व्यवहारिक खेती करते आ रहे थे, उन्हें उनके व्यवहारिक खेती के साथ आय वृद्धि योजना से जोड़ दिया जायेगा। इस योजना से कृषक साल भर अपने आय का वृद्धि कर सकेंगे। कृषकों को वाटर हार्वेस्टिंग तथा टैप वाटर हार्वेस्टिंग से भी जोड़ दिया जायेगा। इस योजना का फायदा उन्हें उनके खेती सिंचाई के लिए मिलेगा।दूधविला पंचायत के कोरा रिर्जव वायर का पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास किया जायेगा। रिजर्व वायर में स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से मत्स्य पालन होगा तथा उसकी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए रिजर्व वायर के चारों ओर विभिन्न फूलों की नर्सरी बनायी जायेगी। स्थानीय तथा बाहर से आकर घुमने वाले लोगो के लिए पेवर ब्रिक्स से एक फुटपाथ भी बनाया जायेगा, ताकि उससे रिर्जव वायर सुन्दता बढे और लोग घूमने के लिए आ सकें। आयवृद्धि के लिये रिजर्व वायर में नौकायन की सुविधा देने पर भी विचार हो रहा है। यदि सहमति बनी तो बहुत लेाग यहां धुमने आ सकेंगे। दोनो पंचातयो के युवाओं के लिए एक स्पोर्ट्स सेन्टर भी खोला जायेगा, ताकि खेलों में रुचि लेने वाले युवाओं को प्रशिक्षण मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें