cbi siezed 80 lakh rupees in ranchi at defence engineer house रांची में CBI का बड़ा ऐक्शन, अब डिफेंस इंजीनियर के घर छापे में मिला 'नोटों का पहाड़', Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़cbi siezed 80 lakh rupees in ranchi at defence engineer house

रांची में CBI का बड़ा ऐक्शन, अब डिफेंस इंजीनियर के घर छापे में मिला 'नोटों का पहाड़'

  • गुरुवार को सीबीआई ने रांची में बड़ी छापेमारी की है। यहां सीबीआई ने डिफेंस इंजीनियर के घर छापेमारी कर 80 लाख रुपए बरामद किए हैं। लाखों रुपए के गहने भी जब्त किए गए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 21 March 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
रांची में CBI का बड़ा ऐक्शन, अब डिफेंस इंजीनियर के घर छापे में मिला 'नोटों का पहाड़'

सीबीआई ने गुरुवार को इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग(आईडीएसई) के रांची स्थित इकाई के गैरिसन इंजीनियर साहिल रातूसरिया के नामकुम स्थित आवास में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने आवास से 79.9 लाख रुपये नकद बरामद किए। वहीं 50 लाख से अधिक के जेवरात, शेयर बाजार में करोड़ों के निवेश के साथ साथ संपत्तियों में निवेश की जानकारी मिली है। साहिल को सीबीआई ने पेमेंट के बदले घूस लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

इधर, सीबीआई ने गुरुवार को साहिल रातूसरिया को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया। पेशी के बाद सीबीआई ने चार दिनों की रिमांड की मांग अदालत से की। जिसे मंजूरी दी गई। कोर्ट में पेशी के बाद साहिल रातूसरिया को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा दिया। शुक्रवार से लगातार चार दिनों तक सीबीआई पूछताछ करेगी। बता दें कि बुधवार को सीबीआई एसीबी की रांची शाखा ने साहिल को एक ठेकेदार से घूस लेने के दौरान 40,500 रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ा था। अब उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि आर्मी के आधारभूत संरचना निर्माण के 27 लाख का भुगतान एक कंपनी को किया जाना था, जिसके एवज में पहले गैरिसन इंजीनियर ने 2 प्रतिशत की घूस के तौर पर 54 हजार की मांग की थी। इस मामले पर ऐक्शन लेते हुए सीबीआई ने गुरुवार को रांची स्थित आवास पर छापा मारा और भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। सीबीआई ने कैश के साथ ही भारी मात्रा में गहने भी बरामद किए हैं। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, साहिल के पास करोड़ों रुपयों के शेयर हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश किए गए हैं। बता दें कि साहिल को गिरफ्तार करने के बाद चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया था।