तंबाकू मुक्त युवा अभियान पर एकांकी का मंचन
भंडारीदह के बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत एक भव्य एकांकी का मंचन किया गया। छात्रों ने तंबाकू के खतरे से बचने के लिए प्रेरणा देने का संकल्प लिया। प्राचार्य...

भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में सोमवार को प्रार्थना सभा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत भव्य एकांकी का मंचन किया गया। तंबाकू से बचने और इसे त्यागने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। विदित हो कि विद्यालय परिवार के बच्चों ने हिंदी शिक्षक के निर्देशन में इस एकांकी का मंचन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र धैर्य ठक्कर, आशीष कुमार, गुनगुन कुमारी, तुषार मेहता, अमन रजक, रौनक राज एवं उत्कर्ष ने अपनी-अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान मुख्यतः युवाओं को तंबाकू के खतरे से बचने के लिए प्रेरित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।