Youth Sports Competition Begins in Nawadih India Football Running and Kabaddi Events नावाडीह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsYouth Sports Competition Begins in Nawadih India Football Running and Kabaddi Events

नावाडीह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

नवाडीह में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन प्रमुख पूनम देवी एवं अन्य अधिकारियों ने किया। पहले दिन फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 28 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on
नावाडीह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

नावाडीह, प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा शुक्रवार को स्व बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, समिति के सचिव बासुदेव शर्मा आदि ने संयुक्त रूप किया। प्रथम दिन लड़कों का फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सचिव ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल आठ टीम शामिल हुए, फाइनल 28 दिसंबर को होगा। वहीं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कृष्णा कुमार, द्वितीय पंकज महतो व तृतीय आकाश कुमार, लंबी कूद में प्रथम स्थान रवि कुमार, द्वितीय कृष्णा कुमार एवं तृतीय स्थान सुनील टुड्डू। लड़कियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता, रस्सी कूद एवं 200 मीटर दौड़ हुआ। कुणाल कुमार, अनवर अंसारी, भुनेश्वर महतो, प्रेम कुमार, बाबूलाल नायक, अजय कुमार, चंदन कुमार, मदन कुमार, जगदीश महतो, गंगा राम सोरेन, रोहित महतो, मनोज टुड्डू, आशीष मिश्रा, अरुण कुमार, लखन महतो, उदय साव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।