आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में लोगों की समस्या का हुआ समाधान
चंदनकियारी प्रखंड के कुमीरडोवा व हाई स्कूल चंद्रा में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कुमीरडोवा में प्रमुख निवारण सिंह...

चंदनकियारी प्रखंड के कुमीरडोवा व हाई स्कूल चंद्रा में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कुमीरडोवा में प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने कहा कि ये सरकार की बेहतर योजना है इसमें पदाधिकारी के साथ साथ हम सभी गांव पहुंचकर खुद लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर योजना स्वीकृत किया जा रहा है। बी डी ओ ने बताया कि सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित है। आप सभी आवेदन फॉर्म जमा करें यदि अहर्ता को पूरा करते हैं तो योजना का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार हाई स्कूल चंद्रा में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। हम सभी मिलकर जनता को उनका हक दिलाने में सहयोग करें। मौके पर कुमीर डोवा में बी डी ओ अजय कुमार वर्मा, मुखिया ऊषा देवी, एवम ग्रामीण उपस्थित थे इसी प्रकार चंद्रा में बीस सूत्री अध्यक्ष श्रृष्टि धर रजवार,सी ओ रामा रवि दास, मुखिया निर्मल मोदी, जलेश्वर दास, जिला परिषद सदस्य नरेश रजवार, समिति संयोती देवी, रुक्मणि देवी, समेत ग्रामीण उपस्थित थे। दोनो पंचायतों में आपूर्ति, स्वास्थ्य, मनरेगा, चिकित्सा, बाल विकास, राजस्व, जे एस एल पी एस, पशुपालन, बाल विकास परियोजना समेत अन्य विभाग का स्टॉल लगा था।
