पश्चिम सिंहभूम व गुमला ने जीते अपने-अपने मैच
बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शनिवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले...

बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शनिवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने पाकुड़ की टीम को 6 विकेट से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकुड़ की टीम ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रनों का स्कोर बनाया। सुनील यादव ने 37 व हर्ष राज ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से उत्कर्ष , विशाल साव व अखिलेश यादव ने दो दो विकेट लिए। पश्चिम सिंहभूम की टीम ने जीत के लिए जरूरी 171 रन उन 40.1 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए। जन्मेजय सिंह ने नाबाद 45 तौसीफ अहमद ने 36 व अखिलेश यादव ने 35 रन बनाए। पाकुड़ से मयंक पांडे ने 34 रन देकर दो विकेट लिए। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पश्चिम सिंहभूम के अखिलेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच टीआरडीओ मिलन दत्ता ने दिया। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में गुमला की टीम ने सरायकेला खरसावां की टीम को 71 रनों से पराजित किया। गुमला की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर बनाया। आयुशराज ने 57 व राहुल कुमार ने 28 रन बनाए।
