एसआईटी के दबाव में संजय का आत्मसमर्पण
एसआईटी के दबाव में संजय का आत्मसमर्पणएसआईटी के दबाव में संजय का आत्मसमर्पणएसआईटी के दबाव में संजय का आत्मसमर्पणएसआईटी के दबाव में संजय का आत्मसमर्पणएस
शंकर रवानी हत्याकांड के वांछित संजय सिंह ने एसआईटी के दबिश में खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालाकि उसने वर्ष 2020 में अवैध शराब के लंबित मामले में आत्मसमर्पण किया है। वो हत्याकांड में रणनीतिकार के तौर पर जेल गए अशोक सम्राट का समधी है। संजय का ड्राइवर वीरेंद्र हत्याकांड में इस्तेमाल हुए सूत्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने ठहराने में शामिल था। जाहिर होने के बाद एसआईटी हेड डीएसपी आलोक रंजन की टीम में संजय के चालक को गिरफ्तार किया, जिसके निशानदेही पर प्रतिबंधित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। साथ ही अवैध शराब व संजय के तीन वाहनों को भी जप्त किया गया था। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व वाली एसआईटी कि इस उपलब्धि ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थी। पूरे
एसआईटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। अब संजय ने सरेंडर कर दिया है, तो अगला टारगेट हत्याकांड में शामिल तीन हार्डकोर शूटर है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।