रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 12 को मतगणना
चित्र परिचय-08-बूथ नंबर 12 के समीप तैयार किए गए स्टॉल में उपस्थित एसईआरएमयू के सदस्य। संसोधित रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 12 क
रेलवे यूनियन मान्यता के लिए बोकारो में रविवार को मतदान समाप्त हो गया। शुक्रवार को केवल रनिंग स्टाफ ने मतदान किए। जिनके लिए केवल एक बूथ नंबर 12 पर मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। बता दें कि इस बार 6 यूनियनो के बीच रेलवे मान्यता के लिए चुनाव आयोजित की गई थी। आद्रा रेल मंडल के बोकारो में सक्रिय यूनियनो में दपू रेलवे मेंस कांग्रेस, दपू रेलवे मेंस यूनियन व दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ही सक्रिया रही। इन सभी यूनियनों ने मतदान केंद्र के समीप टेंट लगाए गए थे। जहां उन्होंने मतदान करने से पूर्व वोटरों को वोट की सारी प्रक्रिया को बताया। शुक्रवार को 63 वोटरों ने डाले मत
शुक्रवार को एआरएम कार्यालय के समीप बने बूथ में कूल 63 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई। बूथ नंबर 12 के सामने बने यूनियन के टेंट में सदस्य अपने समर्थको के साथ जमे हुए थे। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यूनियन ने नेताओं में शुकुन देखा गया। सभी यूनियन अपने-अपने स्तर से जीत के दावे कर रहे थे। अब सभी को मतगणना के दिन यादनी 12 दिसंबर का इंतजार है।
तीन दिन में 84 प्रतिशत हुआ मतदान
बुधवार को शुरु हुए मतादान प्रक्रिया तीन दिन तक चली। शुक्रवार तक कुल 2995½वोटरों में से 2504 मतदाताओं ने वोट डाले। करीब 84 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें बूथ नंबर 10 में 328/256, बूथ 11 में 667/574, बूथ नंबर 12 में 977/867 व बूथ नंबर 13 के कुल मत 1023 में 807 वोट पड़े। मतदान के दौरान रनिंग, लोको पायलट, संकेत व दूर संचार, मैकिनकल, परिचालन, इलेक्ट्रीक, जनरल लोकोशेड, कैरेज, मेडिकल आदि के वोटरों में काफी उत्साह रहा। मतदाताओं का कहना था कि करीब 11 वर्ष बाद चुनाव हो रहे हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद मजदूर अपनी हीत की बातें यूनियन के माध्यम से रख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।