ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबदलते मौसम में सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं वायरल फीवर व निमोनिया के मरीज

बदलते मौसम में सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं वायरल फीवर व निमोनिया के मरीज

बदलते मौसम में सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं वायरल फीवर व निमोनिया के मरीजबदलते मौसम में सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं वायरल फीवर व निमोनिया के...

बदलते मौसम में सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं वायरल फीवर व निमोनिया के मरीज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 22 Oct 2023 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव के साथ सदर अस्पताल में वायरल फीवर व निमोनिया के मरीजों की संख्या में बढ़तोरी हुई है। ओपीडी में रोजाना करीब 450 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें करीब 50 प्रतिशत मरीज बुखार, सर्दी, खांसी व निमोनिया के हैं।
दिन में गरमी व रात में हल्की ठंड होने के कारण बच्चे, युवक व बुजुर्ग बुखार, सर्दी, खांसी व पेट दर्द के शिकार हो रहे हैं। चार-पांच निमोनिया के गंभीर मरीज अस्पाल में पहुंच रहे हैं। विशेषकर छोटे बच्चे जिनकी उम्र एक से दो साल तक है। ओपीडी के कमरा संख्या तीन व नौ में मरीजों की बड़ी भीड़ लग रही है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव होने से करीब 50 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर, सर्दी व खांसी के पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि निमोनिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं, इनमें अधिक छोटे बच्चे हैं। खराब स्थिति के कारण हर दिन चार-पांच बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। ठंड बढ़ने पर मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

अस्पताल में नहीं है कफ सिरप : सदर अस्पताल में बीते कई दिनों से कफ सिरप व उल्ली की दवा खत्म हो गयी है। जानकार बताते हैं कि अस्पताल में कफ सिरप की सबसे अधिक खपत है। रोजाना करीब सवा सौ कफ सिरफ चिकित्सक लिखते हैं। मजे की बात है कि जब से सिरफ खत्म है, तब से चिकित्सक भी प्रिस्क्रिप्शन में इसे नहीं लिख रहे हैं। इस बावत उपाधीक्षक का कहना है कि दो-तीन दिन में दवा खरीदारी के लिए टेंडर होने वाला है। बाकी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें