ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोओबी डंप में जान जोखिम में डाल कोयला चुनते ग्रामीण

ओबी डंप में जान जोखिम में डाल कोयला चुनते ग्रामीण

बीसीसीएल दामोदा कोलियरी की बंद एलविया उत्खनन परियोजना में घुटवे उत्खनन परियोजना अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग द्वारा ओबी डंपिंग किया जा रहा...

ओबी डंप में जान जोखिम में डाल कोयला चुनते ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 01 Dec 2021 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीएल दामोदा कोलियरी की बंद एलविया उत्खनन परियोजना में घुटवे उत्खनन परियोजना अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग द्वारा ओबी डंपिंग किया जा रहा है। ओबी डंप में जान जोखिम में डालकर काफी महिला-पुरुष और बच्चे कोयला चुनते हुए देख जा रहे हैं। ऐसे में अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मालूम हो कि घुटवे उत्खनन परियोजना में संजय उद्योग द्वारा कोयला और ओबी उठाव का कार्य किया जा रहा है। घुटवे उत्खनन परियोजना से ओबी बंद एलविया उत्खनन परियोजना में हॉलपेक द्वारा गिराया जाता है। हॉलपेक से गिरे ओबी को डोजर द्वारा समतलीकरण किया जाता हैं। इस दौरान ही महिला-पुरुष व बच्चे ओबी डंप से कोयला चुनते हैं। इसे रोकने की दिशा में कंपनी द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें