सतर्कता जागरुकता दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस मना
बेरमो। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस मना। जिसमें डीवीसी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा...

बेरमो। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस मना। जिसमें डीवीसी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ग्रहण किया। मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाया जबकि मुख्य अभियंता परिचालन सुनील कुमार पांडेय ने इसे अंग्रेजी में सुनाया। सीई पवन कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री का संदेश हिन्दी में तथा देवब्रत दास ने अंग्रेजी में सुनाई। संचालन संयुक्त निदेशक राजकुमार चौधरी और एके चंद्रशेखर ने किया। उप मुख्य अभियंता एसके शर्मा, अपर निदेशक दिलीप कुमार, अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, अशोक चौबे, मो इम्तियाज, अक्षय कुमार, विजेंद्र हांसदा सुमन कुमार आदि थे। डीवीसी बीटीपीएस, सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र में भी यह मनाया गया।
