बोकारो सेक्टर 2 गुरूद्वारा में मना वीर बाल दिवस
बोकारो सेक्टर- 2 के गुरूद्वारे में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत को याद किया गया। श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी...

चास। बोकारो सेक्टर- 2 गुरूद्वारा में रविवार को गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे व माता गुजरी की शहादत को लेकर वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाल वीरो के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बाल वीरों संबंधित प्रश्न पूछे गए। अवसर पर गुरुद्वारा के पूर्व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मुगलों ने गुरू गोविंद सिंह के चार साहिबजादों को इस्लाम स्वीकार करने को कहा था। लेकिन धर्म की रक्षा को लेकर साहिबजादों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में साहिबजादों ने मुगलों को धूल चटाते हुए अपनी वीरता का लोहा मनवाया था। उनके आदर्श को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। ग्रुप ए में मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, बलविंदर कौर, हरज्योत कौर, रिया कौर, अनमोल सिंह, प्रभसिमरन सिंह, प्रभजोत सिह, विराट सिंह गिल, रविदेव सिंह, जीवराज सिंह, ग्रुप बी में गुरमन कौर, जसप्रीत कौर, हरप्रीत सिंह, नेहा कौर, माही कौर, गुरप्रीत कौर, जसमीत कौर, ज्योति कौर,गुरप्रीत कौर सहित अन्य शामिल रहे। मौके पर गुरमेल सिंह, यशपाल सिंह, प्रधान सुरजीत सिंह, जीजीपीएस की शिक्षिका हरपी्रत कौर, रंजीत कौर, हरजिंदर कौर सहित अन्य शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।