सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में मना वीर बाल दिवस
बोकारो के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस मनाया गया। बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों की शहादत के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कैसे इन बालकों की शहादत ने...

बोकारो प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में गुरूवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वीर बाल दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रकट किए। बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के शहादत के ऊपर गंभीरता से अपना विचार व्यक्त किया । उन्होंने बताया किस प्रकार से इन बालकों की शहादत धार्मिक एकता व राष्ट्रीय एकता सबों के लिए मार्गदर्शक है। छोटी सी उम्र में गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र अजीत सिंह,जुझार सिंह ,जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान दे दी। यह अविस्मरणीय कार्य हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणादाई है। विद्यालय की आचार्या मीनाक्षी ने बताया इन शहाबजादों की शहादत से यह शिक्षा मिलती है कि चाहे हम जिस उम्र में हो जिस पद पर हो जहां भी हो हमें अपने राष्ट्रहित और देश हित के विषय में कार्य करना चाहिए। हम जिस कार्य में लगे हैं यह मूल्यांकन करना चाहिए कि इससे हमारे देश का क्या हित है। इस अवसर पर एक एकांकी, गीत और नृत्य छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया । जिससे पूरा सभागार मंत्र मुग्ध हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।