झामुमो नेता सरयू मिश्रा के कार्यालय में चोरी
झामुमो नेता सरयू मिश्रा के कार्यालय में चोरीझामुमो नेता सरयू मिश्रा के कार्यालय में चोरीझामुमो नेता सरयू मिश्रा के कार्यालय में चोरीझामुमो नेता सरयू म
जैनामोड़ बांकापुल स्थित झामुमो जिला कार्यकारणी सदस्य सरयू मिश्रा के आवासीय कार्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने दरवाजा का ताला तथा लोकर का ताला तोड़कर नकद 90 हजार सहित दो फाईल की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया। पीड़ित झामुमो नेता श्री मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे जब कार्यालय पहुंचे तो लोहे का दरवाजा का ताला टुटा देख हैरान हो गया। जब वे अंदर घुसे तो लोहे के टेबल के लोकर को तोडकर नकद लगभग 90 हजार सहित दो फाईल में रखे दास्तावेज को ले उड़े। पीड़िति श्री मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी कुमार विकम सिंह को दुरभाष पर दिये। जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर चोरी के जांच का मुआयना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।