Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोTribute to Martyr Nirmal Mahato on his 37th death anniversary

शहादत दिवस के रूप में मनी शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि

शहादत दिवस के रुप में मनी शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथिशहादत दिवस के रुप में मनी शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथिशहादत दिवस के रुप में मनी शहीद निर्मल मह

शहादत दिवस के रूप में मनी शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 8 Aug 2024 06:28 PM
share Share

चास प्रतिनिधि। शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति की ओर से गुरूवार को अलकुशा चौक मे शहीद निर्मल महतो की 37 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। भारी संख्या में लोगों ने निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं चास कुड़मी छात्रावास में शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि निर्मल बाबू युवाओं के प्रेरणास्रोत और झारखंड आंदोलन के प्रणेता थे। झारखंड की शोषित, पीड़ित जनता के हक अधिकार और मान सम्मान की रक्षा के लिए जीवन पर्यन्त संधर्ष किया। झारखंड आंदोलन में युवाओं को जोड़कर आंदोलन को गति प्रदान किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका सपना था कि झारखंड की जनता को सुख, समृद्धि और खुशहाली मिले। अवसर पर खिरोधर महतो, पार्वती चरण महतो, दयामय महतो बानुआर, निरंजन महतो, शत्रुधन महतो, उमेश महतो, अश्विनी महतो, सुभाष महतो, टेकलाल महतो, नंदराज महतो, जगरनाथ महतो, मनोज महतो, भूषण महतो, गंगाधर महतो, रूपलाल महतो, दुर्गाचरण महतो सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें