पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर रखा दो मिनट का मौन
बोकारो में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तर पर अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों...

बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित प्रथम तल्ले पर उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों-कर्मियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। वहीं, प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी संबंधित बीडीओ, सीओ की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रख कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।