एटक के स्थापना दिवस पर गुरूदास गुप्ता को दी श्रद्धांजलि
एटक के स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने यूनियन कार्यालय पर मंगलवार की सुबह में झंडोत्तोलन कर समारोह की शुरुआत...

एटक के स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने यूनियन कार्यालय पर मंगलवार की सुबह में झंडोत्तोलन कर समारोह की शुरुआत की। संध्या में कार्यालय में सबसे पहले नेता गुरूदास गुप्ता के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद स्थापना दिवस पर यूनियन के आरएमपी विभाग की ओर से यूनियन कार्यलय को कंप्यूटर भेट किया गया। समारोह सभा की अध्यक्षता एम पी सिंह ने की। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा मजदूर वर्ग राजनीतिक संघर्ष में हस्तक्षेप कर अपनी हिफाजत के साथ देश व समाज की हिफाजत के लिए आगे बढ़े। 31 अक्टूबर भारत के मजदूर आंदोलन का महान ऐतिहासिक दिवस है। जिस दिन भारत के मजदूर वर्ग का संगठन एटक की स्थापना आज से 103 वर्ष पूर्व मुंबई में हुई थी। श्रम कानून को भारत सरकार ने बदलकर मजदूर वर्ग पर हमला तेज कर दिया है। हड़ताल करने जैसे कानून, ट्रेड यूनियन करने का मौलिक अधिकार को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। देश के सरकारी कल कारखानों को बेचने की व्यवस्था की जा रही है। एटक स्थापना दिवस पर अपने विचारों और देश के लिए शहादत करने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह व अन्य शहिद स्वतंत्रता सेनानी के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लिया गया। मौके पर एम पी सिंह,बृजेश कुमार सत्येंद्र कुमार बीके लहरी. नरेंद्र कुमार. कृष्णा राम, एम ए अंसारी, राफातुल्लाह, गौरी कुमार, एम बिंदानी, के तिर्की, एसके निषाद, प्राण सिंह, पप्पू, ओम प्रकाश, आई डी प्रसाद. दिलीप, नंद किशोर सिंह, आर आर दास, आर एस डे, डी मंडल, राजीव, जितेंद्र शर्म,वीरेंद्र तिवारीआदि शामिल रहे।
