अवधेश राम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा
बोकारो में आंबेडकर नव निर्माण समिति के सदस्य अवधेश राम का निधन छह सितंबर को रांची में हुआ। उनकी याद में समिति ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जहां उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित...

बोकारो। आंबेडकर नव निर्माण समिति के सक्रिय सदस्य अवधेश राम के आकस्मिक निधन छह सितंबर को मेदांता के रांची में चिकित्सा के दौरान हो गया। अवधेश राम के निधन पर समिति की ओर से रविवार की शाम सीवान मोड़ स्थित आंबेडकर चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने अवधेश राम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। मौके पर अनिल कुमार, कपिल पासवान, मुंजय कुमार, शंभू कुमार, मनोज पासवान, उत्तम सिंह, फुलेश पासवान, करीमन पासवान, बीरू कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र, कुंदन, सुनिल रजवार, धनपत कुमार, शशि कुमार, संजय पासवान, बाबुलाल राम,राजदेव पाल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




