लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति ने किया पौधारोपण
चित्र परिचय:05: पौधारोपण करते समिति के सदस्य।लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति ने किया पौधारोपण लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति ने किया पौधारोपण लाल बहादु

बोकारो। लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति की ओर से बुधवार को एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएएल नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने पौधारोपण कर शुभारंभ किया। समिति के महासचिव भैया प्रीतम व मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा जहां वन का कटाई दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। वैसे में पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए मिलजुल कर साझा प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।
धरा को हरा भरा बनाया जा सके। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रतन सिन्हा, ,रमन सिन्हा,अनूप सिन्हा ,विनोद सिंन्हा राजेश सहाय ,हर्ष श्रीवास्तव, ओंकार सिन्हा, संदीप सिन्हा, जीवन कुमार ,अनुज कुमार वर्मा, संतोष कुमार सिन्हा आदि ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




