Tragic Suicide of Vishak Jha in Jharkhand Mental Stress After Wife s Death फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTragic Suicide of Vishak Jha in Jharkhand Mental Stress After Wife s Death

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

जैनामोड़ के भुचुंगडीह निवासी विशेक झा ने शुक्रवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी पिछले वर्ष गिरने के बाद ईलाज में चल बसी थीं, जिससे वह मानसिक तनाव में थे। विशेक के पीछे एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 6 Sep 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह उत्तरी पंचायत के भुचुंगडीह निवासी लगभग 45 वर्षीय विशेक झा ने घर के बेड रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशेक झा की पत्नी वाशरुम में गिरने के बाद पिछले वर्ष ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी। पत्नी के मौत के बाद से वे मानसिक तनाव में चल रहा था। मृतक अपने पीछे एक बेटा व एक बेटी छोड़ गये है। बेटा सत्यम झा गुजरात में मेडिकल के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।

वही बेटी इजीनियरिंग के साथ जॉब कर रही है। परिजन ने बताया कि अहले सुबह चार बजे अपने बेड़ रुम निकला व वाशरुम गया। उसके बाद पुनः विशेक अपने कमरे में चला गया। दरबाजा खुला था। जब परिजन ने कमरे को झाका तो उसे पंखा के सहारे झुलता देख हल्ला किया। मामले को लेकर परिजनों ने जरीडीह थाने को दूरभाष पर जानकारी दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।