तालाब में डुबने से युवक की मौत
तालाब में डुबने से युवक की मौततालाब में डुबने से युवक की मौततालाब में डुबने से युवक की मौततालाब में डुबने से युवक की मौततालाब में डुबने से युवक की मौत

जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी गांव के कुशुलमुंरू के तालाब में नहाने गये युवक 28 वर्षीय निबोरोल हांसदा पिता सहदेव मांझी डुबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार खुंटरी गांव के कुशुलमुरू गांव निवासी 28 वर्षीय निबोरोल हांसदा व उसी गांव के सूर्यदेव हांसदा गांव के तालाब में नहाने गये थे। नहाने के दौरान तालाब के गहरे पानी में चले जाने से निबोरोल हांसदा डुब गया। वहीं घटता की सूचना उनके दोस्त सूर्यदेव हांसदा ने परिजन को दिया। जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बहार निकाला।
घटना की सूचना पा कर जरीडीह पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




