तेलमच्चो रेल फाटक पर 6 और 7 दिसंबर को यातायात रहेगी बाधित
तेलमच्चो रेल फाटक पर 6 और 7 दिसंबर को यातायात रहेगी बाधिततेलमच्चो रेल फाटक पर 6 और 7 दिसंबर को यातायात रहेगी बाधिततेलमच्चो रेल फाटक पर 6 और 7 दिसंबर क
चास प्रतिनिधि। रेलवे के अति आवश्यक कार्यो को लेकर 6 दिसंबर, 7 दिसंबर को सुबह- 10 बजे से शाम- 5 बजे तक तेलमोच्चो रेलवे फाटक पर से यातायात अवरूद्ध रहेगी। उक्त दक्षिण पूर्व रेलवे महुदा के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ने प्रेस बयान जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि लेबल क्रासिंग संख्या- टीबी- 15 चास, इस्पात नगर रेलवे खंड पर पोल संख्या 342 टीटी, 32-34 डाउन ज्वाईट लाइन सेक्टर- 11 रेल फाटक तेलमोच्चों -बोकारो मार्ग में लाईन संबंधित कामकाज होगा। इसको लेकर दो दिनों तक मार्ग पर से यातायात व्यवस्था अवरूद्ध होगी। प्रतिलिपि चास एसडीओ, चास सीओ, रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी, दक्षिण पूर्व रेलवे महुदा के सहायक मंडल अभियंता,भतुआ पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी सहित अन्य को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।