ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबीआरएल डीएवी भंडारीदह के तीन छात्रों का चयन एचसीएल में

बीआरएल डीएवी भंडारीदह के तीन छात्रों का चयन एचसीएल में

भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह के तीन छात्रों का एचसीएल कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया...

बीआरएल डीएवी भंडारीदह के तीन छात्रों का चयन एचसीएल में
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 09 Feb 2023 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह के तीन छात्रों का एचसीएल कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया। इनमें आदित्य शंकर, अनुराग रक्षी व ऋषि कुमार (कक्षा द्वादश विज्ञान) के छात्र हैं। एचसीएल जैसी नामी कंपनी में कैंपस सेलेक्शन किया गया है। प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि इन तीनों छात्रों का चयन जनवरी 2023 में विद्यालय में लिखित परीक्षा के आधार पर कैंपस सेलेक्शन किया गया है। चयनित बच्चों को बिट्स पिलानी में एक वर्षीय प्रशिक्षण के पश्चात एचसीएल कंपनी अपनी सुविधानुसारअच्छा पैकेज प्रदान कर अपनी कंपनी में स्थान देगी। विदित हो कि प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें 10000 प्रति माह स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके अलावा कुछ छात्र जिनका चयन कम अंकों के अंतर की वजह से नहीं हो पाया है, उनके लिए दूसरे टेस्ट की व्यवस्था कंपनी करने जा रही है। इस प्रकार लगभग 10 बच्चों का चयन इस कंपनी के तहत होना है। कहा बीआरएल डीएवी और भी कंपनियों को यथाशीघ्र बुलाने की व्यवस्था कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें