ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोतीन हादसों में तीन लोगों की मौत, पसरा मातम

तीन हादसों में तीन लोगों की मौत, पसरा मातम

गोमिया/चंद्रपुरा। गोमिया व चंद्रपुरा में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोमिया में दो हादसे हुए तो चंद्रपुरा में एक हादसा...

गोमिया/चंद्रपुरा। गोमिया व चंद्रपुरा में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोमिया में दो हादसे हुए तो चंद्रपुरा में एक हादसा...
1/ 2गोमिया/चंद्रपुरा। गोमिया व चंद्रपुरा में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोमिया में दो हादसे हुए तो चंद्रपुरा में एक हादसा...
गोमिया/चंद्रपुरा। गोमिया व चंद्रपुरा में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोमिया में दो हादसे हुए तो चंद्रपुरा में एक हादसा...
2/ 2गोमिया/चंद्रपुरा। गोमिया व चंद्रपुरा में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोमिया में दो हादसे हुए तो चंद्रपुरा में एक हादसा...
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 27 Oct 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गोमिया/चंद्रपुरा। गोमिया व चंद्रपुरा में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोमिया में दो हादसे हुए तो चंद्रपुरा में एक हादसा हुआ, जहां गोमिया के ललपनिया ओपी की तुलबुल पंचायत के चलियाटांड़ निवासी युवक नवीन केवट की जान चली गई, तो गोमिया थाने के कोठीटांड़ में दैनिक मजदूर लालू कुमार उर्फ मुकेश पासवान ने फांसी लगा ली, जबकि डीवीसी सीटीपीएस के बाहर स्थित सेलो प्वाइंट में छाई लदे कंटेनर से गिरने से चालक लहोरिया महतो उर्फ राजू की मौत हो गई। गोमिया के ललपनिया में नवीन केवट कोयला लदी रेलवे रैक पर चढ़ा था। इस दौरान वह ओवरहेड विद्युत तार की चपेट में आ गया। ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि टीटीपीएस के लिए कोयला रेलवे रैक से परिवहन होता है। सुबह जब रैक डुमरी स्टेशन से ललपनिया के लिए चली और ललपनिया के आउटर पर रुकी, तो नवीन केवट रैक पर चढ़ गया। उसी समय वह ओवरहेड विद्युत तार की चपेट में आ गया और मूर्छित हो गया। आनन-फानन में उसे उतारा गया और गोमिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोमिया में दैनिक मजदूर लालू कुमार उर्फ मुकेश पासवान (35 वर्ष) का कमरे में फांसी के फंदे पर से झूलता शव मिला। वह यहां का दामाद था। बताया गया कि बीते सोमवार की रात वह खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब कमरा नहीं खोला गया तो दरवाजा तोड़ने पर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल ले गया, जहां चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया। वजह आर्थिक तंगी भी कही जा रही है। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंद्रपुरा में छाई लदे कंटेनर से सिर के बल गिरने से चालक लहोरिया महतो ऊर्फ राजू की मौत हो गई। वह बांधडीह कपुरिया धनबाद का रहनेवाला था। महतो ट्रांसपोर्ट पुटकी के अधीन काम करता था। वह कंटेनर में चंद्रपुरा थर्मल की छाई लोड कर सिंदरी व बोकारो सीमेंट प्लांट ले जाता था। बताया गया कि सेलो में जेएच10सीबी-4691 नंबर के कंटेनर में छाई लोड करने के बाद कंटेनर के ऊपर चढ़कर उसका ढक्कन बंद कर रहा था और इस दौरान वह फिसल कर जमीन पर गिर गया। उसे तत्काल वहां के कर्मचारियों ने डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल लाया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी की कंटेनर में खलासी नहीं दिया जाता है। चालक को ही सारा काम करना पड़ता है। चालक पर काम का बोझ ज्यादा रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें