Three-Day Annual Dharma Maha Conference Organized by Anand Marg in Bokaro आनंदनगर में आनंदमार्ग प्रचार संघ का धर्मसम्मेलन 29 से , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsThree-Day Annual Dharma Maha Conference Organized by Anand Marg in Bokaro

आनंदनगर में आनंदमार्ग प्रचार संघ का धर्मसम्मेलन 29 से

बोकारो में आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय आनंद मार्ग वार्षिक धर्म महा सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात संगीत गायन और सामूहिक कीर्तन से होगी, इसके बाद 72...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 29 Dec 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on
आनंदनगर में आनंदमार्ग प्रचार संघ का धर्मसम्मेलन 29 से

बोकारो। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 29, 30 और 31 दिसंबर को आनंद नगर में तीन दिवसीय आनंद मार्ग वार्षिक धर्म महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानन्द अवधूत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात संगीत गायन व सामूहिक कीर्तन के साथ की जाएगी। इसके बाद 72 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन शुरू हुआ। आनंद मार्ग अनुयायियों ने मार्ग गुरु प्रतिनिधि का माला-फूलों से स्वागत किया। इसके लिए मार्ग गुरु प्रतिनिधि आचार्य विकासानंद अवधूत आज आनंद नगर, पुरुलिया पहुंचे गए। एक जनवरी को भी होगा धर्म महासम्मेलन: आचार्य रमेंद्रानंद अवधूत ने कहा आनंदनगर श्रीश्री आनंदमूर्ति जी का भावी विश्व समाज की परिकल्पना का केन्द्र बिन्दु है। विगत कुछ वर्षों से स्थानीय पुरुलिया जिला प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैया के कारण गुरु द्वारा तय तिथि पर धर्ममहासम्मेलन आयोजित नहीं हो पा रहा है l इस बार पुनः एक जनवरी से तीन जनवरी तक धर्म महासम्मेलन के आयोजन का आदेश थोपा गया है, लेकिन हमारे अनुष्ठानिक कार्यक्रम की निर्धारित तिथियों 30, 31 दिसम्बर व एक जनवरी है। इसलिए आनंदमार्ग प्रचार संघ के निर्णय के अनुसार सिर्फ एक जनवरी को विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। आचार्य रमेंद्रानंद ने शनिवार को संघ की ओर से प्रभात कॉलोनी स्थित आनंद मार्ग जागृति चास में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। इस मौके पर आचार्य प्रणवेशानन्दअवधूत एवं आचार्य अवनिन्द्रानन्द अवधूत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।