ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोमाई कॉलेज बेस्ट कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा

माई कॉलेज बेस्ट कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा

सीएमसीई आईटीआई, चीरा चास के मल्टी परपस हॉल में सीएमसीई स्टूडेंट कल्चरल काउंसिल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माय कॉलेज बेस्ट थीम पर आधारित कार्यक्रम में का उद्घाटन मुख्य अतिथि...

माई कॉलेज बेस्ट कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 25 Apr 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएमसीई आईटीआई, चीरा चास के मल्टी परपस हॉल में सीएमसीई स्टूडेंट कल्चरल काउंसिल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माय कॉलेज बेस्ट थीम पर आधारित कार्यक्रम में का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज निदेशक डॉ केएसएस राकेश, प्राचार्य पीआरके राव व सहायक निदेशिका अनुभा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षा-निजी शिक्षण संस्थान या सरकारी संस्थान विषय पर वाद विवाद हुआ। जिसमे अविनाश मरांडी , वसीम अहमद, मृतुन्जय कुमार, नुनी गोपाल महतो, अफ़रोज़ आलम, मंगल रवानी, सुजीत कुमार एवं विक्रम तिर्की ने भाग लिया। इसके अलावा कई कार्यक्रम हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें