बारिश में जर्जर संपर्क पथ दे रहा हादसे को निमंत्रण
चास। चास निगम क्षेत्र के जर्जर पथ और कलभर्ट में बने गड्ढे बारिश में सड़क हादसों को निमंत्रण दे रहा है। जिसमें राम नगर कॉलोनी, कृष्णा नगर कॉलोनी,...
चास। चास निगम क्षेत्र के जर्जर पथ और कलभर्ट में बने गड्ढे बारिश में सड़क हादसों को निमंत्रण दे रहा है। जिसमें राम नगर कॉलोनी, कृष्णा नगर कॉलोनी, बड़कुली, अंसारी मोहल्ला, रजवार टोला, स्वर्णकार मोहल्ला, शिवपूरी कॉलोनी सहित अन्य मोहल्ला शामिल है। इन मार्गो में आवाजाही के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार होते है। जबकि स्थानीय निवासियों ने मामलें में कई बार निगम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए क्षतिग्रस्त पुलिस व सड़क निर्माण का मांग किया। बावजूद निगम प्रशासन मामलें को लेकर चुप्पी साधी हुई है। इसको लेकर स्थानीय में भारी आक्रोश है। मोहल्ला के लोग जर्जर पथ निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरने की तैयारी में है। इस बाबत कृष्णा नगर निवासी दिनेश कुमार ने कहा कि बरसात से पूर्व वार्ड मोहल्लों में जर्जर सड़क, नाला निर्माण करने की जरूरत होती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।