Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोThe Chamber of Commerce submitted a memorandum to the Director General of Police

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

चास। झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता का चैंबर भवन में स्वागत किया गया। इस दौरान चैंबर के एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 4 Aug 2024 07:45 PM
share Share

चास। झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता का चैंबर भवन में स्वागत किया गया। इस दौरान चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक संजय बैद के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक झारखंड को ज्ञापन सौंपा। जिसमें केंद्रीय बल की तरह ही राज्य में औद्योगिक पुलिस बल का प्रावधान हो जो की विशेष रूप से उद्योगों व उद्यमियों की सुरक्षा में दक्ष हो। इस बाबत महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थल के विकास को लेकर एक विशेष पर्यटक पुलिस बल की स्थापना हो जिससे पर्यटकों की सुरक्षा हो। किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। झारखंड राज्य में पर्यटन के अपार संभावनाएं हैं। भय मुक्त माहौल से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी साथ ही होटल व अन्य व्यवसाय की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रतिनिधिमंडल में विनय सिंह, सुभाष जैन, शैलेंद्र जयसवाल, मुकेश अग्रवाल,श्याम सुंदर चांडक आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें